एटा, जुलाई 3 -- मोहर्रम एवं श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों, शिवभक्तों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से डीएम प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ गुरूवार को देरशाम निरीक्षण किया। रेलवे रोड, रेलवे अंडरपास, एटा-कासगंज रोड, शिकोहाबाद रोड, जीटी रोड आदि स्थानों का भ्रमण कर तैयारियों को देखा। शहर के जीटी रोड, पटियाली गेट, किदवई नगर सहित मिश्रित आबादी के विभिन्न मुहल्लों में फोर्स के साथ रूटमार्च किया। डीएम ने इस दौरान निरीक्षण करते हुए मौजूद अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मोहर्रम, कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...