मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता सोमवार को डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने शहर से लेकर परतापुर तक कांवड़ मार्ग का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और पुलिस जवानों को विशेष तौर से सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। कहा कि अब दो दिन और सतर्क रहना है। सोमवार को डीएम, एसएसपी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ परतापुर पहुंचे। उन्होंने वहां से गुजर रहे कांवड़ियों को लेकर तैनात अधिकारियों और भोलों से जानकारी ली, साथ ही डीएम, एसएसपी ने परतापुर कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियो को निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्थलीय भ्रमण करते हुए उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं को देखा। ड्यूटी पर तैनात स...