पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। डीएम,एसपी ने थाना गजरौला में पहुंचकर थाना समाधान दिवस में जनशिकायतें सुनी। इस दौरान शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी करवाया गया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी अभिषेक यादव शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे थाना गजरौला पहुंचे। माह के दूसरे शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुना। डीएम ने आपसी विवादों संबंधी शिकायतों के संबंध में क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस को मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिये। किसी भी दशा में कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित न रहे। डीएम-एसपी ने ग्राम प्रधानों से वार्ता करते हुए कहा कि गांव में जिनकी विरासत दर्ज होना है उनकी विरासत दर्ज कराने में सहयोग करें। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ का सहयोग करें। गांव के विवादों को गांव में ही सुलझ...