रामगढ़, मई 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सुदूरवर्ती बरलंगा स्थित डीएबी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को सीबीएसई की घोषित परीक्षाफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के रोहित गुप्ता ने 82 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बना। जबकि इशीका गुप्ता ने 81.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और आयुष गुप्ता ने 81℅ प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का तृतीय टॉपर बना। छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ महतो, प्रधानाध्यापक संजीव महतो व शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...