गया, अप्रैल 25 -- टिकारी अनुमंडल के गुरारू और परैया प्रखंड क्षेत्र में चल रहे रेलवे के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के कार्य को लेकर अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण किया। एसडीएम सुजीत कुमार, एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, गुरारू की आरओ प्रीति सिन्हा और परैया के सीओ केशव किशोर ने योजना से प्रभावित होने वाले रैयतों से बातचीत की। काम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया गया। दूसरी ओर, गुरारू प्रखंड के तिलोरी पंचायत अंतर्गत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत भारतमाला परियोजना 119 डी के कामों को लेकर क्षेत्र भ्रमण किया। एसडीएम, एसडीपीओ, गुरारू के आरओ ने ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर कई मुद्दों को सुलझाया गया। काम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया गया। भूअर्जन के लंबित मामलो को लेकर भी रैयतों से बातचीत की गई। डीएफसी रेल लाइन है महत्वपूर...