कौशाम्बी, जुलाई 31 -- अजुहा, संवाददाता। अथसराय रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे की डीएफसी लाइन पर बुधवार रात एक वृद्ध की क्षत-विक्षत लाश पड़ी मिली। उसने खुदकुशी की या हादसे का शिकार हुआ अथवा हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया, फिलहाल यह साफ नहीं है। मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। अथसराय रेलवे स्टेशन से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पश्चिम की ओर डीएफसी लाइन पर लगभग 60 वर्षीय वृद्ध की लाश पड़ी थी। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। इस पर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शिनाख्त के लिए शव की तस्वीर सोशल मीडिया में प्रसारित कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...