गंगापार, नवम्बर 8 -- दिल्ली हावड़ा मार्ग पर स्थित मेजारोड रेलवे स्टेशन के दक्षिण से गुजरने वाली डीएफसी रेलवे लाइन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण न होने से यात्री भारी जोखिम उठाकर मजबूरी में रेल लाइन पार कर मेजारोड बाजार पहुंच रहे हैं। डीएफसी लाइन पर कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन संबन्धित विभाग अभी तक रेलवे फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू नहीं कर सका। मेजारोड बाजार के सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश मिश्र, भाजपा नेता कृष्णदास उर्फ नाथू गुप्ता, व्यापारी नेता अध्यक्ष आलोक शुक्ला, समहन गांव के अश्वनी द्विवेदी सहित कई ने बताया कि यात्री गाड़ियों से जब भी दूर दराज के यात्री मेजारोड स्टेशन पहुंचते हैं, मोबाइल फोन पर बात करते हुए, रेलवे ट्रैक पाकर करते हैं। ऐसी दशा में किसी भी दिन बेगुनाह यात्रियों की जान जा सकती है। लोगों का कहना है मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के...