कानपुर, अक्टूबर 29 -- छठ पूजा पर वापसी के मद्देनजर दिल्ली के लिए जाने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे को डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से मंगलवार को दो ट्रेनों को ट्रायल के रूप में चलाना था, रेलवे ने शेड्यूल जारी भी कर दिया। चालकों की ड्यूटी भी लगा दी गई। गया से इस ट्रेन को दोपहर 15:45 बजे चलकर कानपुर शाम 19:40 बजे आना था पर गया में दिल्ली जाने वाले यात्री ही नहीं आए। रेल प्रशासन ने पांच घंटे तक इंतजार किया और करीब 22 यात्री पहुंचे। इसी तरह दानापुर से चलने वाली ट्रेन में यात्री लोड नहीं मिला, ऐसे में दोनों ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। एनसीआऱ के सीपीआऱओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गया औऱ दानापुर दोनों ही जगह से यात्री लोड ही नहीं मिला। इस वजह से इंतजार के पूर्व घोषित शेड्यूल के तहत दोनों को निरस्त कर दिया गया है। बुधवार औऱ गुरुवार को भी दो-दो स्पेशल ...