मेरठ, मार्च 20 -- डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) से इलेक्ट्रिक लाइन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना पर रासुका की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सरगना सहित चार लोगों को जेल भेज दिया था जो जमानत की फिराक में थे। इसकी भनक लगते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने रासुका की संस्तुति की जिसके बाद डीएम दीपक मीणा ने आदेश जारी कर दिया। जेल में भी यह आदेश तामील करा दिया गया है। परतापुर थाना क्षेत्र में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) का कार्य चल रहा है। 29 जनवरी की आधी रात को चोरों ने इसकी दो साइट से चलती लाइन के बीच ओएचई का कॉन्टेक्ट वायर व कैटनरी कॉपर वायर चोरी कर लिया। काफी मात्रा में यह वायर डैमेज हो गया। चोर यहां से एक सेट काऊटर वेट एजेंबली, एक कॉनटेक्टर स्लिप, एक कैटनरी स्लिप, 14 कोनटी लीवर फॉरिंग विद एसेंबली के अलावा कैटेनरी वायर, कॉन्टेक्ट वायर, ड्...