चंदौली, सितम्बर 26 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मानसनगर स्थित डीएफसीसी भवन सभागार में शुक्रवार को महानिरीक्षक सह महाप्रबंधक सुरक्षा आशीष मिश्रा की अगुवाई में आयोजित बैठक के दौरान सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई। इसमें पीडीडीयू रेल मंडल से गुजरने वाली डीएफसीसी रेल खंड की मालगाड़ियों की रैक से शराब तस्करी सहित अन्य अपराध रोकने पर मंथन किया गया है। वहीं डीएफसीसी रेलखंड की सुरक्षा को लेकर पूर्व सैनिक की तैनाती करने के साथ ही आरपीएफ के साथ तालमेल रखने पर सहमति बनी। ताकि डीएफसीसी रेलखंड पर किसी प्रकार के संभावित अपराध को रोका जा सकें। पीडीडीयू रेल मंडल से गुजरने वाली डीएफसीसी रेलखंड से डाउन की मालगाड़ियों के रैक से शराब तस्करी की शिकायत आयेदिन मिल रही थी। बीते दिनों कई तस्कर शराब के जखीरे के साथ पकड़े जा चुके है। इसको लेकर डीएफसीसी के आलाधिकारी शर...