सहारनपुर, जुलाई 23 -- नागल। डीएफसीसी द्वारा रेल कॉरिडोर की दीवार बनाए जाने के किसानों के विरोध के बाद मंगलवार को पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की किसानों ने दो टूक कहा कि जब तक चकमार्ग हेतू अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक दीवार नहीं बनने देंगे। जिस पर अधिकारी लौट गए। मंगलवार दोपहर डीएफसीसी के कनिष्ठ परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार अधिनस्थ अधिकारियों के साथ किसानों के बीच पहुंचे तथा दीवार बनाने को लेकर सहयोग मांगा। किसान नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक खटोली से पांडोली रेलवे क्रासिंग तक पांच किलोमीटर लंबे चक मार्ग हेतू अधिग्रहित की गई जमीन का सभी किसानों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक दीवार नहीं बनने देंगे। कहा कि चक मार्ग बनने तक किसान रेलवे की जमीन को ही रास्ते के रुप में प्रयोग कर खेती का कार्य करेंगे। क...