कानपुर, जून 28 -- कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सहायक श्रम आयुक्त के विरुद्ध विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ का स्पष्टीकरण तलब किया गया। सरसैय्या घाट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग को लेकर मंथन हुआ। डीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे 30 जून तक अपने-अपने विषयों से संबंधित समस्त सूचनाओं को गुणवत्तापूर्वक पोर्टल पर फीड करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जून माह की रैंकिंग में किसी विभाग का प्रदर्शन अपेक्षा से कम पाया गया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डी...