महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर जंगल में निर्माणाधीन मार्ग चानकी घाट से जंगल गुलरिया को बरसात से पहले बनवाने की मांग की गई है। देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने प्रभागीय वनाधिकारी एवं जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से कहा कि बरसात के पहले नहीं बना तो स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जंगल गुलहरिया से चानकी घाट पुल तक इंटरलॉकिंग सड़क बनाई जा रही है। वर्तमान में गिट्टी, बालू व मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है। जिससे आवागमन में दिक्कत आ रही है। इसी समस्या को लेकर देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति ने प्रभागीय वनाधिकारी और जिलाधिकारी को पत्र दे कर कहा कि वनटांगिया कांधपुर दर्रा नर्सरी को मुख्य मार्ग से जोडने के लिए मु...