अल्मोड़ा, सितम्बर 9 -- अल्मोड़ा, संवददाता। सरसों ग्राम सभा में गुलदार की दहशत से लोग परेशान हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने डीएफओ को ज्ञापन सौंप गुलदार की समस्या से अवगत कराया। क्षेत्र में पिंजरा लगाने और गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग की। मंगलवार को सरसों के ग्रामीण वन विभाग पहुंचे। डीएफओ से मुलाकात कर कहा कि पिछले कुछ महीनों से गांव में गुलदार की दहशत काफी बढ़ गई है। शाम के समय ही घरों के आसपास गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है। इससे लोगों में दहशत व्याप्त है। बच्चों, महिलाओं व अन्य लोगों को सुबह व शाम के समय अकेले घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है। साथ ही पालतू मवेशियों के लिए भी गुलदार खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने डीएफओ को ज्ञापन सौंपा। ग्राम सभा में कुछ स्थानों पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। ताकि लोगों क...