बिजनौर, सितम्बर 14 -- भाकियू अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गुलदार से हो रही लोगों की मौत को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपकर खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जलीलपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने मुख्य वन संरक्षक और सीओ देश दीपक सिंह को दिए ज्ञापन में कहा है कि लगातार गुलदार के हमलों के कारण लोगो की मौते हो चुकी हैं। गुलदार से बचाव के व्यवस्था करें गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करें साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को पर्याप्त साधन उपलब्ध कराते हुए निर्देशित करें। वन संपदा का संरक्षण करें लेकिन डीएफओ किसी भी अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विपरीत एक अधिकारी के तौर पर मानवता को शर्मसार करने वाले बयान देने का कार्य करने का आरोप लगा है। गुलदार से लोग मर रहे हैं और डीएफओ गुलदार...