बिजनौर, सितम्बर 15 -- भाकियू अराजनैतिक और ग्रामीण महिला के शव का अंतिम संस्कार डीएफओ परिसर में करने की तैयारी करने लगे तो प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर समझाया और आश्वासन के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा। रविवार दोपहर अस्पताल से महिला का शव लेकर ग्रामीण सीधे डीएफओ कार्यालय पहुंच गए और वहां पर पहले से ही भाकियू अराजनैतिक के धरने स्थल पर शव को रख दिया। उधर ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग के अधिकारियों के खेलाफ सातवे आसमान पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने परिसर में ही शव का अंतिम संस्कार करने की जिद पकड़ ली। एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, सीओ नितेश प्रताप, तहसीलदार संतोष कुमार, कोतवाल राहुल सिंह ने ग्रामीणो व भाकियू नेताओं से डीएफओ अभिनव राज की उपस्थिति में वार्ता की और समझााने का प्रयास किया। बाद में एसपी सिटी संजीव वाजपेयी न...