पीलीभीत, नवम्बर 3 -- पीलीभीत। उद्घाटन सत्र के बाद अब सैलानियों को पीटीआर के वाहनों से ही जंगल में भ्रमण करने का अवसर मिलेगा। कोई भी निजी वाहन से जंगल में सैर नहीं कर सकेगा। इसको लेकर रेंज अफसरों को स्पष्ट रूप से एनटीपी (नेशनल टूरिज्म पालिसी) और एनटीसीए की गाइडलाइन को सख्ती से क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए गए हैं। एक नंवबर को जंगल में सैलानियों की आमद को हरी झंडी दिखाते हुए पर्यटन सत्र का आगाज किया जा चुका है। जंगल में इस दौरान काफी संख्या में वाहनों का कारंवा रफ्तार भर गया था। हालांकि उनमें से कुछ वाहनों को वाइफरकेशन से वापस किया गया। पर इससे सीख लेते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं कि जंगल में किसी का भी निजी वाहन प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सैलानियों को जंगल के वाहनों से ही जंगल में भ्रमण करने और आने...