चम्पावत, अक्टूबर 2 -- खटीमा। रेंजर के द्वारा वन कर्मियों एवं महिला कर्मियों से अभद्रता सहित दस बिंदुओं पर वन कर्मियों द्वारा भेजे शिकायती पत्र मामले में रेंजर खटीमा को मुख्यालय अटैच किया गया है वही कर्मचारी आवरण नियमावली आचरण में दोषी पाए जाने पर दो वन कर्मियों को भी अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया है। बताते चले कि खटीमा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती के खिलाफ वन कर्मी उनके व्यवहार,ड्यूटी ,छेत्र आवंटन,महिला कर्मी से अभद्रता मामले में नाराज चल रहे थे।वन कर्मियों ने दस सूत्रीय शिकायती पत्र एसडीओ के माध्यम से डीएफओ पूर्वी तराई वन प्रभाग को सौंपा था जिसमें उनके द्वारा जांच दो एसडीओ को सौंपी गई।जांच उपरांत रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती को स्टाफ के साथ सामंजस्य,छेत्र आवंटन,समस्याओं के समाधान का आंतरिक रूप से प्रयास नहीं किए जाने और आपसी गुटबाजी सामने आई थी...