बलिया, मई 19 -- रेवती। वन विभाग की ओर से पिछले छह महीने से खोड़ाबीर बाबा स्थान दहताल में विशुनपुरा के प्रधान अर्जुन सिंह चौहान के प्रस्ताव पर आद्रभूमि, जल, जलजीव संरक्षण तथा मछुआरों को का रोजगार प्रोजेक्ट चलाया रहा है। सोमवार को डीएफओ अपूर्व दीक्षित मौके पर पहुंचे कस्बा निवासी प्रमोद कुमार सिंह मुन्ना ने आपत्ति जताया। बताया कि यह हम लोगों की निजी भूमि है। लेकिन यहां प्रोजेक्ट शुरु करने से पहले किसी भी कास्तकार को जानकारी नहीं दी गयी और दर्जनो खम्भे लगा दिए गए। उधर, मछुआरों के साथ पहुंचे सुरेंद्र निषाद ने कहा कि छोटा ताल है, यहां इस प्रोजेक्ट से मछुआरों की फिसिंग बाधित होगी। मानू सिंह का कहना था कि कस्बा के नालियों की की पानी व कीचड़ दह में आने से इसका दायरा घट रहा है। दहताल और सरयू नदी के बीच का नाला की सफाई हो जाय तो यह दह जल से लबालब भर...