गिरडीह, अगस्त 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पुतरीगढ़ डैम निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष चन्द्रदेव बरनवाल ने वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को ज्ञापन सौंपकर पुतरीगढ़ नाला पर डैम निर्माण करने एवं उससे होनेवाले फायदों का उल्लेख किया है। ज्ञापन में लिखा है कि पारसनाथ पहाड़ व जंगल आज आगजनी और पेड़ कटाई से त्राहिमाम कर रहा है। कीमती जड़ी बूटियों का भंडारण कर क्षणिक लाभ पाने वाले बिचौलियों द्वारा की गई आगजनी से अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। इसके दक्षिणी हिस्से में पुतरीगढ़ बाबा (देव स्थल) के निकट से एक जीवंत नाला (सीता नाला) गुजरा है। पहाड़ से नीचे उतरने वाले झरना का पानी कलकल अविरल बहता रहता है। पारसनाथ वन्य जीव आश्रयणी का यह क्षेत्र वन्य जीवों के साथ प्रवासी पक्षियों के लिए एक आश्रयस्थल के रूप में विकसित होने की अनंत संभावनाओं को अपने में समाहित किय...