रामगढ़, फरवरी 28 -- रामगढ़, अंकित कुमार। पतरातू रेंजर के रुप में राकेश कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति हुई है। वे धनबाद शहरी वानिकी प्रक्षेत्र और धनबाद वन प्रमंडल के साथ पतरातू वन प्रक्षेत्र का काम देखेंगे। इसमें एक बार फिर भौगोलिक दृष्टिकोण की अनदेखी हुई है। धनबाद यहां से करीब 150 किलो मीटर की दूरी पर है। जहां से पतरातू प्रक्षेत्र का मॉनेटरिंग काफी मुश्किल भरा रहेगा। यह क्षेत्रफल के अनुसार भी काफी बड़ा है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक झारखंड अशोक कुमार ने राकेश कुमार सिंह को पतरातू प्रक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जबकि वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़ ने जिला के ही किसी वन क्षेत्र पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध पत्र दो माह पूर्व भेजा था। जिसे पूर्ण रुप से दरकिनार कर दिया गया है। आम तौर पर पदस्थापना अथवा अन्य निर्णय संबंधित जिला के पदा...