चम्पावत, फरवरी 14 -- चम्पावत। वन बीट अधिकारी और वन आरक्षी संघ की चम्पावत शाखा के सदस्यों की ओर से डीएफओ कार्यालय में शत प्रतिशत पदोन्नति की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार जारी है।कर्मचारियों ने बांहों में काले फीते बांध कर कार्य बहिष्कार किया। कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। वन बीट अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष भूपाल सिंह रावत की अगुवाई में डीएफओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने आधुनिक वन सेवा नियमावली 2016 को लागू किए जाने, वन आरक्षी के पदों के लिए शत प्रतिशत पदोन्नति का प्राविधान किए जाने, वर्दी नियम में संशोधन कर वन बीट अधिकारियों के लिए एक स्टार लगाने का प्रावधान किए जाने, वेतन विसंगति दूर किए जाने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया। चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन अनिश्चित...