अमरोहा, अक्टूबर 26 -- अमरोहा, संवाददाता। जटीवन के पास डीएफओ आवास के पास आम के हरे भरे पेड़ काटे जाने के मामले में वन विभाग ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक की कार्रवाई की चेतावनी के बाद से वन अफसरों के बीच हड़कंप मचा है। मामले में जांच तेज कर दी गई है। आरोपियों को दबोचते हुए कड़ी कार्रवाई करने के नजरिए से जिम्मेदार अफसरों द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि गुरुवार रात अमरोहा में डीएफओ आवास के आम के हरे भरे पेड़ काटे जाने की घटना सामने आई थी। जिसने जिम्मेदार अफसरों की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। माफिया ने दुस्साहसिक तरीके से पेड़ों पर बेखौफ होकर कुल्हाड़ी चलाई थी। पेड़े काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। सवाल किए जाने पर वन अफसरों ने पूरे ...