शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- = डीएपी क़ी रैक पहुंची, 87 समितियों पर होगा वितरण शाहजहांपुर संवाददाता डीएपी क़ी किल्ल्त से जूझ रहे किसानों क़ी समस्या कमहो जाएगी जिले में डीएपी क़ी एक रैक पहुंच गई है। उप निबन्धक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि सहकारिता विभाग के लिए एक रैक डी०ए०पी० कांडला पोर्ट से दिनांक वुधवार को रात में रौजा रैक प्वांइट पर आ गयी है। जिसका आंवटन डीएम से 87 सहकारी समितियों को कराकर गुरुवार से पीसीएफ द्वारा भेजा जा रहा है। जनपद की समस्त सहकारी समितियों पर फास्फेटिक उर्वरकों जिसमें डीएपी और एनपीके की उपलब्धता है। सभी किसान अपने क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली सहकारी समितियों से डीएपी/एनपीके ले सकते हैं। सहकारिता विभाग द्वारा अभी तक रबी अभियान में लगभग 10200 मै०टन फास्फेटिक उर्वरकों का वितरण किया जा चुका है।जो नवम्...