सुल्तानपुर, अक्टूबर 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर डीएपी और यूरिया की किल्लत, बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों के मुवाबजे, आवारा पशुओं और जंगली जानवरों द्वारा फसल बर्बादी समेत अन्य स्थानीय मुद्दे पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र सौंपा। माकपा नेताओ ने इस मामले को लेकर समस्त संबंधित अधिकारियों को बुलाकर वार्ता करवाने तथा समस्याओं के निराकरण कराने पर जोर दिया। जिस पर एक हफ्ते के अंदर वार्ता की तारीख तय करने का आश्वासन दिया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री राधेश्याम वर्मा ने कहा कि जनपद में यूरिया की तरह ही डीएपी खाद का संकट भी बना हुआ है। खाद आपूर्ति के समिति केंद्रों पर अभी केवल एक बार ही डीएपी का वितरण हो पाया है। वह भी सभी सम...