मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित इफको ई-बाजार में डीएपी व मिक्चर की किल्लत के कारण प्रतिदिन दर्जनों किसान मायूस होकर लौट रहे हैं। मंगलवार को डीएपी लेने पहुंचे किसानों को भी खाली हाथ ही लौटना पड़ा। डीएपी लेने आए हनुमान नगर गांव के किसान बजरंगी राय, दहिया के धर्मेंद्र कुमार, जारंग के विपिन सिंह, धोबौली के राकेश कुमार व असिया के किसान रघुवीर महतो ने बताया कि डीएपी व मिक्चर के अभाव में आलू, तेलहन एवं दलहन की खेती प्रभावित हो रही है। किसानों का कहना है कि समय पर खाद नहीं मिलने से बुआई का काम ठप पड़ गया है। बाजार में डीएपी की कालाबाजारी हो रही है। यह 1600 से 1800 रुपये प्रति बैग बिक रहा है। वहीं, इसका निर्धारित दर 1350 रुपये है। मजबूरी में कई किसान ऊंचे दाम पर खाद खरीदने को विवश हैं। उनका कहना है कि बाढ़ के क...