चतरा, सितम्बर 28 -- इटखोरी प्रतिनिधि डीएसपी अमिता लकड़ा व इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने इटखोरी प्रखण्ड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस क्रम में सुरक्षा प्रबंध, ट्रैफिक व्यवस्था, आम श्रद्धालुओं की सहुलियत आदि पर फोकस रहकर दोनों पदाधिकारियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ भी विमर्श किया। इस मौके पर डीएसपी व थाना प्रभारी ने बताया कि इटखोरी के सात स्थानों पर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया जिनमें इटखोरी चौक, इटखोरी टाल, परोका, परसौनी, पीतीज व गुल्ली शामिल है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैनाती के साथ साथ सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती समय से प्रतिमा विसर्जन प्रतिमा विसर्जन के घाटों पर तैराकों की व्यवस्था बैरिकेटिंग की व्यवस्था अनिवार्य है। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप...