गंगापार, नवम्बर 20 -- विकास खंड मेजा के विभिन्न समितियों में डीएपी राजकीय बीज भंडारों पर गेहूं के बीज का अभाव चल रहा है, ऐसी दशा में किसान परेशान हैं। वह अपने तैयार खेत में गेहूं की बोआई नहीं कर सके। धरावल गांव के किसान राम प्रताप पांडेय, गुनई गहरपुर गांव के गिरजा शंकर, लक्षन का पुरा गांव के हरिश्चन्द्र ने बताया कि राजकीय बीज भंडार मेजा खास व मेजारोड में गेहूं का बीज वितरण के लिए पहुंचा था, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हुआ। इसी तरह मेजा के एक दो समितियों को छोड़ अन्य किसी भी डीएपी नहीं पहुंच सकी है। सभी जगह एनपीके खाद से किसान अपना काम चला रहे हैं। साधन सहकारी समिति पिपरांव में इस समय एनपीके तथा डीएपी दोनों मौजूद ऐसी दशा में किसान प्राईवेट दूकानों से खाद खरीदकर किसान अपने खेतों की चना, मटर, सरसों, मसूर बोआई कर रहे हैं। साधन सहकारी...