बस्ती, अक्टूबर 28 -- बस्ती। खाद की दुकान पर निर्धारित स्टॉक अधिक पाए जाने पर दुकान को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी ने छापेमारी के बाद की। कृषि अधिकारी ने डीएम से खाद विक्रेता के खिलाफ एफआइआर कराने की अनुमति मांगी है। विकास खंड कप्तानगंज के कृषि उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति पोखरा का जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। मौके पर सचिव रामप्रसाद उपस्थित मिले। निरीक्षण में पता चला कि पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टाक और मौजूद स्टॉक में अंतर मिला। रिकॉर्ड के अनुसार 1397 के सापेक्ष 347 बोरी, डीएपी की एक बोरी के सापेक्ष 32 बोरी, एनपीके के 62 बोरी के सापेक्ष 124 बोरी खाद मिला। यूरिया मौके पर 1050 बोरी कम मिली तो डीएपी और एनपीके अधिक मिला। उर्वरक वितरण व स्टाक रजिस्टर उपलब्ध नहीं हुआ। दुकान का बोर्ड, स्टाक बोर्ड...