संतकबीरनगर, नवम्बर 9 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। पौली ब्लाक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति परसहर पर शनिवार को डीएपी वितरण के दौरान सचिव की मनमानी को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने सचिव पर ऐडवांस रुपए जमा करने वालों को खाद वितरण करने का आरोप लगाया। कहा सुबह से लाईन में खड़े अन्य किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। समिति पर हंगामे की स्थित उत्पन्न हो गयी। मामला बढ़ता देख सूचना पर मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी ने मामले को समझा बुझाकर शांत कराया। किसानों को कतार में खड़ा करवाकर खाद वितरण शुरू कराया। साधन सहकारी समिति परसहर राम जानकी मार्ग पौली चौकी के बगल में स्थित है। शनिवार को सुबह समिति के सचिव मोती यादव डीएपी खाद वितरण शुरू किए। खाद लेने के लिए सैकड़ों किसानों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई। समिति पर मौजूद किसानों ने बताया समिति से जुड़े ...