कानपुर, नवम्बर 10 -- डीएपी खाद वितरण की सूचना पर किसानों ने सुबह से ही इफ्को केंद्र पर पहुंच कर लाइन लगाकर खड़े हो गए। सुबह 10:30 बजे सेंटर पहुंचे सचिव ने खाद्य वितरण शुरू किया। खाद की किल्लत होने से किसान परेशान हैं। सोमवार को डीएपी खाद वितरण की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र से सैकड़ों किसान सुबह 8 बजे से ही लाइन लगाकर खड़े हो गए। खाद समाप्त होने की आशंका से किसानों ने धक्का-मुक्की क़र एक-दूसरे के आगे खड़े होने की होड़ मच गई। 10:30 बजे सचिव रामकुमार इफ्को सेंटर पहुंच कर किसानों के आधार कार्ड जमा कर नवंबर से खाद वितरण शुरु किया। शाम 4 बजे तक 5 सौ बोरी खाद का वितरण किया गया। करीब 100 से अधिक किसानों को खाद वितरण की गयी। वहीं खाद का स्टॉक खत्म हो जाने पर जरसेन गांव के शंभू, विश्वनाथ व महेश आदि किसान बिना खाद के ही वापस लौट गए। सचिव रामकुमार ने बताया...