चित्रकूट, नवम्बर 27 -- सहकारी समितियों में करीब डेढ़ सप्ताह बाद डीएपी पहुंचते ही किसानों की भीड़ जुट गई। सुबह से ही किसानों का मेला लगा रहा। भीड़ को देखते हुए समिति कर्मचारियों को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने किसानों को लाइन में लगवाकर टोकन वितरण कराया। इसके बाद उनको खाद उपलब्ध कराई गई। रबी की बुवाई इस समय तेजी पर है। धान की फसल कटने के बाद अब गेहूं की बुवाई किसान कर रहे है। ज्यादातर किसानों ने पलेवा कर बुवाई के लिए खेतों को तैयार कर लिया है। केवल खाद का इंतजार किसान कर रहे थे। पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से डीएपी का अभाव था। सोमवार को डीएपी की रैक आने के बाद सीधे सहकारी समितियों में भेजी गई। गुरुवार को जिले में 17 सहकारी समितियों में डीएपी का वितरण हुआ। समितियों में डीएपी पहुंचने की जानकारी मिलते ही किसानों की भीड़ सुबह से जुट गई। पहाड़ी कस्ब...