फतेहपुर, नवम्बर 28 -- असोथर, संवाददाता। क्षेत्रीय सहकारी समिति में किसानों को डीएपी न मिलने के चलते सचिव से बहस होने के बाद किसानों ने जमकर हंगामा काटा। दरअसल पुलिस के न पहुंचने के कारण मनमानी तरीके से खाद बांटने को लेकर किसानों का पारा चढ़ गया जिसके बाद जमकर हंगामा काटा गया। किसानों का आरोप था कि छोटे किसानों को एक व बड़े किसानों को दो बोरी डीएपी दिए जाने के चलते किसानों की बहस सचिव मृदुल तिवारी के साथ हो गई। देखते ही देखते किसानों की भीड़ ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। बताया कि महिला किसानों को लाइन लगाने का विरोध करने के बाद सचिव के कमरे में अंगूठा लगवाया गया। किसानों का कहना था कि सचिव द्वारा डीएपी बांटने में भेदभाव किया जा रहा है। वहीं डीएपी बंटवाए जाने के लिए पुलिस को बुलाया गया इसके बावजूद पुलिस के न पहुंचने के कारण किसानों ने जमकर हंग...