बदायूं, अक्टूबर 25 -- उझानी। एक उचक्के ने सहकारी समिति पर डीएपी लेने आए किसान को दो कट्टे डीएपी दिलाने का झांसा देकर ढाई हजार रुपये ठग लिए और फरार हो गया। पीड़ित किसान ने काफी देर तक उचक्के की तलाश की, लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरुल्लापुर निवासी किसान सर्वेंद्र पुत्र रामनिवास आलू की बुवाई के लिए दो कट्टे डीएपी लेने उझानी स्थित सहकारी समिति पर आया था। वहीं एक उचक्के ने किसान को झांसे में लेकर कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएपी के कट्टे रखे हैं। उसने दो कट्टों की कीमत दो हजार सात सौ रुपये बताई और दो हजार पांच सौ रुपये एडवांस में लेकर कहा कि बाकी दो सौ रुपये कट्टे लेने के बाद दे देना। किसान से रुपये लेकर उचक्का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बनी कॉलोनी के ए...