फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। हसवा ब्लाक के गांव नरैनी स्थित एक निजी दुकान पर डीएपी खाद की 18सौ रुपये प्रति बोरी में बिक्री का वीडियो वायरल होने पर शुक्रवार को कृषि विभाग की टीम मामले की जांच के लिए संबंधित दुकान पर पहुंची। टीम ने दुकानदार से पूछताछ करते हुए स्टाक रजिस्टर समेत अभिलेखों की जांच की। वहीं मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पहुंचे किसानों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। वहीं कृषि अधिकारी नरोत्तम सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...