सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। साधन सहकारी समिति वैनी पर डीएपी खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने समिति पर डीएपी की उपलब्धता कराए जाने की मांग की। इस दौरान किसानों ने कहा कि गेहूं बोवाई चालू है ऐसे में डीएपी की उपलब्धता न होने से बोवाई प्रभावित हो रही है। क्षेत्रीय किसान देवी प्रसाद, राजाराम आदि ने बताया कि साधन सहकारी समिति वैनी पर अक्टूबर में ही करीब 500 बोरी डीएपी की रैक आई थी। उसके बाद से नहीं आई है। वहीं खाद किसानों को वितरित किया गया था। उस समय धान की कटाई की शुरुआत भी नहीं थी। इस समय किसानों ने धान कि फ़सल काट दिया है और गेहूं बोवाई का सीजन चल रहा है। जबकि समिति पर डीएपी नदारद है, जिससे बुवाई प्रभावित हो रही है। किसान रामचंद्र, राजेश ने बताया कि डीएपी के अभाव में बोवाई पिछड़ रही है...