औरैया, अक्टूबर 30 -- डीएपी खाद नहीं मिलने से परेशान एक युवक गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और ट्रेन के सामने खड़े होकर जान देने की कोशिश करने लगा। समय रहते रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ ने उसे पकड़कर बचा लिया। बाद में युवक को थाने ले जाकर काउंसलिंग की गई और परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना के बाद कुछ समय तक रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार दोपहर अछल्दा रेलवे स्टेशन से पहले इनायतपुर गांव के पास डाउन लाइन पर हुई। रेलवे कर्मचारियों ने एक युवक को अचानक ट्रैक पर खड़ा देखा तो तुरंत दौड़कर उसे ट्रैक से हटाया और आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम उपदेश कुमार, निवासी गुरुकुंधा, थाना बिधूना, जिला औरैया बताया। उसने बताया कि वह डीएपी खाद खरीदन...