गाजीपुर, नवम्बर 8 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र के इफको गोदाम पर शनिवार को डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। सुबह से ही रेवतीपुर, रामपुर, हसनपुरा, नसीरपुर, नगदीलपुर, अठहठा, गोपालपुर, तिलवां, वीरऊपुर सहित दर्जनों गांवों के हजारों किसान खाद लेने पहुंचे थे। किसानों की भीड़ इतनी अधिक थी कि इफको गोदाम परिसर में अफरातफरी मच गई। किसानों का आरोप था कि जहां एक हजार बोरी डीएपी खाद की मांग थी, वहीं गोदाम पर मात्र 390 बोरी ही उपलब्ध कराई गई। इससे प्रत्येक किसान को केवल एक या दो बोरी खाद ही दी जा रही थी। इस असमान वितरण से नाराज किसानों ने जमकर नारेबाजी की। मौके पर स्थिति बिगड़ती देख रेवतीपुर थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसान अनिल शर्मा, सूबेदार यादव, रामू राय, रमेश चंद...