फिरोजाबाद, अक्टूबर 10 -- जसराना, हिंदुस्तान संवाद। जसराना क्षेत्र की एक सहकारी समिति पर डीएपी खाद वितरण के दौरान मारपीट हो गई। शुक्रवार को आबू अतुर्रा पर कतार में लगे दो अलग-अलग गांव के किसानों में मारपीट हो गई और हंगामा हो गया। इसके चलते काफी देर वितरण बंद रहा। बाद में पुलिस ने पहुंचकर लोगों को शांत कराते हुए डीएपी का वितरण शुरू कराया। अबू अतुर्रा सरकारी समिति पर किसान डीएपी खाद लेने के लिए शुक्रवार को तड़के से ही बाहर लंबी कतार में खड़े थे। जैसे ही वितरण शुरू हुआ पहले खाद लेने की होड़ में दो अलग-अलग गांव के किसान आपस में भिड़ गए, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कई किसान दोनों पक्षों की ओर से आपस में उलझने लगे। मारपीट की सूचना मिलते ही थाने से पुलिस बल वहां पहुंच गया। झगड़ रहे किसानों को शांत कराकर डीएपी वितरण शुरू कराया।

हिंदी हिन्दु...