बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता किसानों ने साथी गांव स्थित सहकारी समिति में खाद न मिलने पर मंगलवार को कंटीले झांखर रखकर बबेरू-बिसंडा हाईवे जाम कर दिया। किसानों का कहना था कि वे खाद के लिए कई दिन से लौट रहे हैं पर उन्हें नहीं दी जा रही है। जबकि डीएपी खाद का यहां पर्याप्त स्टाक है। एक घंटे जाम में से हाईवे में दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। नायब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक ने खुद मौजूदगी में खाद का वितरण कराया और आक्रोशित किसानों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने लाठी फटकार कर जाम खुलवाया। क्षेत्र में इस समय गेहूं की बोआई का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में एक बार फिर किसान डीएपी खाद के लिए मारामारी झलने को मजबूर हैं। सहकारी समिति साथी में मंगलवार को सुबह से सैकड़ों किसानों की भीड़ जुट गई। किसान समिति में 12 बजे तक टोकन मिलने का इंतजार क...