हरदोई, नवम्बर 3 -- मल्लावां। क्षेत्र के किसानों को इस समय डीएपी खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गोदामों पर खाद की खेप सीमित मात्रा में पहुंच रही है, जबकि खाद लेने वाले किसानों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। तेंदुआ स्थित खाद गोदाम पर सोमवार को सैकड़ों किसान सुबह से लाइन में खड़े रहे, लेकिन गोदाम पर मात्र तीन सौ बोरी डीएपी ही पहुंची। जैसे-जैसे बोरियाँ बांटी गईं, बाकी किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। सचिव रजनी देवी किसानों को समझाती रहीं खाद खत्म हो जाएगी तो फिर खेप आएगी, निराश मत हो। लेकिन किसानों का कहना था कि उन्हें आज ही खाद की जरूरत है, क्योंकि बुवाई का समय निकल रहा है। किसान लल्लू, प्रेम कुमार, राकेश, रामचरण, और विमल ने बताया कई दिन से खाद लेने आ रहे हैं, लेकिन हर बार कहा जाता है कि खाद खत्म हो गई। जब जरूरत होती है तब नहीं मिलती। इस...