बस्ती, नवम्बर 6 -- देईसांड़। क्षेत्र के किसान डीएपी खाद की किल्लत से परेशान चल रहे हैं। उनकी आलू आदि फसलों की बुआई पिछड़ रही है। दूसरी तरफ साधन सहकारी समिति से खुलेआम ट्राली पर लादकर डीएपी की काला बाजारी की जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लालगंज थानाक्षेत्र के पसड़ा गांव निवासी विकास सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर साधन सहकारी समिति बानपुर (पसड़ा) के सचिव पर निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेकर डीएपी खाद बेचने तथा ट्रालियों पर लाद कर दूसरी जगह ले जाकर कालाबाजारी की शिकायत किया है। डीएपी खाद को दूसरी जगह ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। विकास सिंह ने सचिव पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने सचिव के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग ...