हरदोई, नवम्बर 6 -- बेनीगंज। गेहूं की बुवाई का समय शुरू होते ही बेनीगंज क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत गहराती जा रही है। किसान सुबह से शाम तक खाद के लिए दुकानों और समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। मगर कई किसानों को फिर भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। दुकानदार दुकान पर खाद न होने का बहाना बनाते हैं, जबकि ब्लैक में यही खाद 1800 से 2000 प्रति बोरी के हिसाब से खुलेआम बेची जा रही है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि अधिकतर साधन सहकारी समितियों और इफको केंद्रों पर अव्यवस्था का आलम है। किसानों का आरोप है कि खाद देने के नाम पर दुकानदार उनसे बीज या दवा जबरन खरीदवा रहे हैं। अमरगंज गांव के किसान अतर सिंह व सत्य प्रकाश ने बताया कि वे प्रतापनगर इफको केंद्र से पिछले पांच दिनों से खाद लेने की कोशिश कर रहे हैं, मगर बिना बीज खरीदे खाद नहीं दी जा रही। उन्होंने क...