हरदोई, नवम्बर 3 -- हरदोई। जनपद में डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ निवर्तमान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने किया। कांग्रेसजनों ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों की दुर्दशा पर नाराज़गी जताई। औचक छापेमारी कर जमीनी हकीकत परखने व खाद की दिक्कत दूर कराए जाने की मांग की। आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि ज्यादातर किसान डेढ़ कुंटल धान बेचकर कालाबाजारियों से एक बोरी डीएपी खरीदने को मजबूर हैं। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होने का दावा खोखला है। हकीकत यह है कि किसान आधे दाम पर धान बेच रहा है और दोगुने दाम पर लगभग डीएपी खरीद रहा है। समितियों में भाजपा नेताओं की अध्यक्षता के बावजूद भी किसानों को...