लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- सिंगल सुपर फास्फेट के सैम्पल जांच में फेल निकले, निरीक्षण के समय दुकान बंद करने व स्टाक में गड़बड़ी करने के मामले में जिला कृषि अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं एक दुकानदार को नोटिस जारी करने के बाद भी जवाब न देने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। जिला कृषि अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि निघासन के बरसोला कला में स्थित मेसर्स नयन ट्रेडिंग कंपनी की जांच करने पहुंचे, लेकिन दुकानदार जानबूझ कर जांच से बचने को दुकान बंद कर दिया। इससे उर्वरक का सत्यापन नहीं हो सका। इस पर दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। वहीं भीरा के मे...