अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- जवां, संवाददाता। जवां ब्लॉक में किसानों को डीएपी उर्वरक नहीं मिल पा रहा है जिससे किसान बहुत परेशान हो रहे हैं किसानों का कहना है कि पिछले कई दिनों से रोज धूप ताप में खड़े होते हैं लेकिन डी ए पी नहीं मिल पा रही है अगर उन्हें डी ए पी नहीं मिल पाएगी तो अपने खेतों की बुआई कैसे करेंगे किसी को आलू बोने हैं किसी को सरसों लेकिन किसान खूब परेशान हो रहे हैं लेकिन एक उन्हें खाद नहीं। मिल पा रहा है कुछ किसानों का आरोप है कि कुछ दबंग लोगों को ब्लॉक वाले मिलीभगत से एक एक किसान को 20 -20 कट्टे दे दिए जाते हैं और बेचारे किसान धूप ताप में खड़े रह जाते हैं किसी किसी को 2 कट्टे भी नहीं मिल पा रहे हैं और कोई कोई 20 कट्टे तक ले जाता है किसान लगातार परेशान हो रहे हैं सरकार की तरफ से तमाम दावे किए जाते जाते हैं कि उर्वरक की पर्याप्त मात्रा ...