कन्नौज, नवम्बर 6 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। आलू व गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को इन दिनों डीएपी की आवश्यकता है। डीएपी के लिए किसान परेशान है। रामगंज स्थित क्रय विक्रय समिति पर उर्वरक के लिए किसानों की भीड़ लग गई और पर्याप्त मात्रा में डीएपी न मिलने से किसानों ने हंगामा भी किया। गुरुवार को रामगंज स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति पर डीएपी खाद को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा काटा। किसानों का आरोप है कि कई दिन से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल रही है। किसान खाद के लिए परेशान है। खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ लगी रही। कई दिनों से चक्कर लगा रहे किसानों को डीएपी खाद न मिलने पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा। ग्राम भवनियापुर निवासी सर्वेश कुमार, धनीधरपूर्वा निवासी भुवनेश्वर दयाल, रसूलपुर निवासी श्याम किशोर, पनगवा के संतराम वहेलियनपुरवा के फूल सि...