बदायूं, अक्टूबर 8 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। खाद बीज की दुकान में डीएपी पैकिंग का मामला बदायूं के आसफपुर ब्लॉक के गांव दूनपुर में पकड़ में आया है।इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत के लिए मंगलवार रात सूचना मिली कि आसफपुर ब्लॉक के गांव दूनपुर में डीएपी के कट्टों में सुपर और अन्य सामग्री मिलाकर तैयार की गई एनपीके को डीएपी बताकर बेचा जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद आधी रात के करीब जाकर छापेमारी की तो पूरा खेल खुलकर सामने आ गया।जिला कृषि अधिकारी ने यहां से डीएपी के पैक कट्टे एवं खुले हुए कट्टे बरामद किए हैं। इसके अलावा यहां पर सिलाई मशीन समेत अन्य सामान भी बरामद किया।मौके से मिले लोगों को पुलिस की हिरासत में सौंप दिया। इधर अब इस मामले में जांच...