बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायू। जिले में डीएपी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। डीएपी नहीं मिलने से गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है। जिससे गुस्साए किसानों ने भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला है और डीएपी किसानों को उपलब्ध कराने की मांग की है। गुरुवार को नगर के इफको बिक्री केंद्र पर सर्वर डाउन होने के कारण किसानों को डीएपी का वितरण दोपहर तक नहीं हो सका। किसान सुबह से ही भूखे प्यासे लाइन में लगे थे। दोपहर तक वितरण नहीं होने की जानकारी पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता केंद्र पर आ धमके और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद केंद्र प्रभारी देवेंद्र सिंह ने सर्वर डाउन होने का हवाला देते हुए खाद वितरण में हुई देरी का कारण बताया। भाकियू के धरना प्रदर्शन करने पर केंद्र प्रभारी न...