मैनपुरी, अक्टूबर 8 -- जिले में डीएपी खाद को लेकर मारामारी है। किसान दुकानों और समितियों पर पहुंच रहे हैं लेकिन उसे खाद नहीं मिल रही। डीएपी खाद को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने विकास भवन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। बुधवार को विकास भवन में दिनभर किसानों ने लाठी डंडे लेकर धरना दिया। खाद न मिलने तक धरना जारी रखने का एलान किया गया है। जनपद में आलू की बुवाई शुरू हो गई है। आलू की बुवाई के लिए सबसे अधिक डीएपी खाद की जरूरत होती है। किसान डीएपी खाद के लिए समितियों पर पहुंच रहा है। लेकिन उसे लाइन में धक्के खाकर वापस लौटना पड़ रहा है। प्राइवेट दुकानों पर भी खाद या तो है नहीं या फिर ओवररेट में मिल रही है। जिससे आलू की बुवाई नहीं हो पा रही। बुधवार को भाकियू ने विकास भवन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष म...